❤️Hindi Love Shayari❤️
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है
❤ KYAMAT❤
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||ना तुम समझ सको कयामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते
❤YAAD AATI HAI❤जादू है उनकी हर एक बात मैं,याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
❤TERI YAAD❤
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ||यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता |
❤WAQT OR PYAAR❤
जिंदगी मैं दो चीज खास है ||एक वक्तऔर दूसरा प्यार,वक्त किसी का नहीं होता,और प्यार हर किसी से नहीं होता ||
❤️TERI ZINDAGI❤️
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ||
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे |
hindi love shayari
❤️DARTE HAI❤️
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते है ||
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं ||
❤️SABHI DOST❤️
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये,
सभी दोस्तों से ||
“जाले” लग जाते है,
अक्सर बंद मकानों में ||
❤️KHUSH KARNA❤️
हर किसी को खुश करना,
शायद हमारे बस मैं न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह
से दुःख न पहुंचे यह तोह,
हमारे बस मैं है ||
❤️AANKHE❤️
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
❤HONSLA❤
जो सफर की शुरुआत करते है,वो ही मंज़िल को पार करते है ||एक बार चलने का होंसला रखो,मुसाफिर का तो रास्ते भी,इंतज़ार करते है ||
hindi love shayari
❤KHUDA PE YAKEEN❤
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती ||खुदा पे यकीन रखना मेरा दोस्त,कभी कभी वो भी मिल जाता है,जिसकी कभी आस नहीं होती ||
❤DIL KE ARMAAN❤
दो हिस्सों मैं बंट गए है,मेरे दिल के तमाम अरमान ||कुछ तुझे पाने निकले,तो कुछ मुझे समझाने निकले ||
❤MAANGA THA❤
इस दिल मे प्यार था कितना,वो जान लेते तो क्या बात होती ||हमने माँगा था उन्हें खुदा से,वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||
❤KHALTI RHI DUNIA❤
हमसे खेलती रही दुनिया,ताश के पतों की तरह ||जो जीता उसने भी फेंका ,जो हारा उसने भी फेंका ||
❤KHUSHIA TERE RAASTE❤
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते,सदा खुशियां हो तेरे रास्ते ||हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,खुशबू फूलों का साथ,निभाती है जिस तरह ||

❤AAYENGE ZARUR❤
साथ अगर दोगे मुस्कुरायेंगे जरूर,प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर ||राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो,आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर |
❤SOCH LENA❤
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||यह सोच लेना भूलने से पहले,बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||
❤TUJHE DEKH KAR❤
मुझे आदत नहीं,यूँ हर किसी पे मर मिटने की ||पर तुझे देख कर दिल ने,सोचने तक की मोहलत ना दी |
❤VISHWAS❤
चाहने से प्यार नहीं मिलता,हवा से फूल नहीं खिलता ||प्यार नाम होता है विश्वास का,बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ||
❤UNKI YAAD❤
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,और हम फिर बिखर जाते है ||
❤HMARI MULAQAT❤
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती ||दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी ||
❤RULAKAR❤
कब साथ निभाते है लोग,आसुओं की तरहबिछड़ जाते है लोग ||वो जमाना और थालोग रोते थे गैरों के लिये,आजकल तो अपनों को रुलाकरमुस्कुराते है लोग ||
❤KYA KISMAT❤
आज रब से मुलाकात हुई है,थोड़ी सी आपके बारे में बात हुई है,मैंने पूछा क्या दोस्त दिया है,क्या किस्मत मैंने पाई है,रब ने कहा संभाल कर रखना,मेरी परछाई है ||
❤TERE BIN❤
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,साँसों मैं छुपी हयात तेरी है ||दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ||
❤TERA DEEWANA❤
दिल का हाल बताना नहीं आता,किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ||सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,मगर बात करने का बहाना नहीं आता ||
❤AAWAZ AAPKI❤
दिल का हाल बताना नहीं आता,किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ||सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,मगर बात करने का बहाना नहीं आता ||
❤MERI MAHOBBAT❤
मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही ||कोई नहीं आया मेरा दुःख में करीब,एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही ||
❤HUNAR❤
एक रास्ता यह भी है,मंजिलो को पाने का ||कि सीख लो तुम भी हुनर,हां मैं हां मिलाने का ||
❤AKHIYO ME INTEZAR❤
यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा,दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा ||माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा ||
hindi love shayari , hindi love shayari , hindi love shayari , hindi love shayari , hindi love shayari