Heart Touching Friendship Quotes in Hindi (2021)
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे !
जिनको परेशान न करो तो वो साले भी
याद ही किया नहीं करते।
Friendship Quotes in Hindi #2
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से
डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त !
तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
Friendship Quotes #3
नोट इकट्ठे करने के बजाय
दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने इसलिए
आज पुराने भी चल रहे हैं।

Friendship Quotes #4
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है।
जिसे मिल जाए, वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है।
दोस्ती शायरी | Dosti Shayari
Dosti Shayari #5
बेशक कुछ वक्त का इंतज़ार मिला हमको
पर जहान से बढ़कर
यार मिला हमको
न रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें, ऐ दोस्त !
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको।
Dosti Shayari #6
दोस्त जिंदगी बदल देते हैं
फिर चाहे वो अच्छे हो या बुरे।

Friendship Quotes in Hindi #1
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे !
जिनको परेशान न करो तो वो साले भी
याद ही किया नहीं करते।
दोस्ती शायरी #8
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान,
तो कभी आँखों की पानी बनकर।
दोस्ती शायरी #9
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है।
जो हर पल साथ दे वही
दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
Dosti Ke Uper Shayari | दोस्ती शायरी
Dosti Shayari #10
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के
खफा होने से डरते है।

Heart Touching Friendship Quotes in Hindi (2021)
Friendship Quotes #11
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।
Friendship Quotes in Hindi #12
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा
कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर
कभी जिंदगी न मिले।
Friendship Shayari #13
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे
कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे, और न
कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
Frienship Messages #14
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त ” कहलाते हैं।
Friendship Messages #15
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास
दोनों आउट ऑफ़ कंट्रोल ही होती हैं।
Dosti SMS #16
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर बम रखता हूँ।
Dosti Messages #17
सवाल पानी का नही, प्यास का है, सवाल मौत
का नही, साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में, मगर सवाल दोस्ती
का नही विश्वास का है।
Friendship Messages #18
भुला नहीं हूँ किसी को
की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी
उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम
तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़
दिया तो कोई और ले जायेगा।
Dosti SMS #20
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है
आपको वरना
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
Heart Touching Friendship Quotes in Hindi (2021)