Hindi Love Shayari ,love shayari dard bari shayari

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
****************************
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
****************************
दिल का हाल बताना नही आता,हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
अब जानेमन तू तो नहीं,शिकवा -ए-गम किससे कहेंया चुप हें या रो पड़ें,किस्सा-ए-गम किससे कहें।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।