मेरी हर ख़ुशी 😍 हर बात तेरी हैंसाँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही रह सकते तेरे बिनधड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से 😍 ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल 💝 में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ
लम्हा मेरी मोहब्बत 💘 से भरा है ये समां मेरी मोहब्बत 💘 से भरा है इस गुलाब गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत 💘 से भरा है।
वो वक़्त वो 😍 लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
तुमसे 🌹 गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है तेरे सीने में जो 😍 दिल 💝 धड़कता है वो मेरी निशानी है.
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी मेरी ज़िंदगी आपकी 🌹 मुस्कुराहट पर निसार रहेगी दिया है 😍 आपने इतना प्यार मुझे की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में 😍 चिडियो की चहक हो, जब भी 😍 खोलो तुम अपनी पलके उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
किस्मत से 🌹 अपनी सबको शिकायत क्यों है जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है कितने खायें है धोखे इन राहों में फिर भी दिल 💝 को उसी का इंतजार क्यों है :
नादान से थे हम,पता 🌹 नहीं कैसे जी पाते मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल अब हमसे गिने नहीं जाते
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी तेरी कही हुई 💍 हर बात याद आएगी दिन ढल जाएगा रात याद 😍 आएगी हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम, दिल 💝 का दर्द दबता नहीं है दबाने से, आपको मोहब्बत 💘 का इज़हार करना ही पड़ेगा, क्योंकि मोहब्बत 💘 छुपती नहीं छुपाने से।
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत 💘 का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे 😍 नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.
जिसे तुम 💟💟 समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो 😚 कैसे बताये तुम को, मेरी ज़िन्दगी मेरी साँसे तुमसे है.
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि ना जाती हैं, दिल 💝 से ये मोहब्बत 💘 तेरि तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !!
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती 😚 हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.
Wife ke liye love shayari hindi:
यादें अक्सर होती है 😚 सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं, बस दिलों 💝 में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
ना शिकवा कोई तुझसे है, ना ही गिला 😚 कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला तू मुझसे है।:
हमेशा 😘 रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर इश्क अगर हमसे करोगे तो निभायेंगे जरुर भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत 💘 के खिलाफ हो सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं, इस तरह 😘😘अपने प्यार को बयान भी करते हैं, जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे, खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है, जब तुमसे दिल 💝 की बात होती है || वैसे 💟 कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास, पर जब उनकी याद 💟 आती है तोह, मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
मेरी 💟 ज़िंदगी की कहानी , तेरी हकीकत 😘 बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है
जिन्दगी😘 तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है, तुम्हारी यादें मेरे दिल 💝 से मिटती नहीं है, तुम बसे हो मेरी आँखों में निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.
😘 पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना 😍 ज़्यादा है आपसे, ना सोचना 😘 के भूल जाएँगे आपको, ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत 😍 का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको
तू जान मेरी हमराह मेरी, तुमसे ही 😍 जीवन की नई शुरूआत हुई, हर कदम कदम पर है 💟 तू साथ मेरे, मेरी दुनिया आबाद हुई