Miyan biwi Shayari SMS status image photo मियां बीबी शायरी
जाने कौन सा विटामिन है तुझमे
एक दिन याद न करू तो कमजोरी सी महसूस होती हे

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Miyan biwi Shayari

Miyan biwi Shayari
हर कोई कहता हे
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे

हर कोई कहता हे
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे
तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी

लेकिन तुम पर ही मरते हे तुम से ही है जिंदगी हमारी तुम ही हो हमें जान सी प्यारी
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि