Miyan biwi Shayari sms status

एक दिन याद न करू तो कमजोरी सी महसूस होती हे
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Pati Patni Par Love Shayari
Miyan biwi Par Shayari

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखोंरिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों
Husband Wife Vishwas Shayari Pati Patni Ki Prem Bhari Shayari
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है तू करीब है तो अपनापन है वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
हर कोई कहता हे
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे
ये दुनिया हमारे प्यार को देखकर जल न जाएँ
दाल वक्त पर उतार लेना कहीं जल न जाएँ
तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया

Pati Patni Ke Rishte Par Shayari
जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं
Pati Patni Ki Pyar Bhari Shayari in Hindi