TOP 10 HINDI SAD SHAYARI

TOP 10 HINDI SAD SHAYARI and hindi shayari,love shayari,romentic shayari

1. उम्र रफ्तार से गुजर जाए तो अच्छा होता वक्त एक बार ठहर जाएं तो अच्छा होता मेरा दिल यूं भी तेरे कदमों मे बिखर गया है टूट के तू इसे जोड़ के जाता तो अच्छा होता !!

2. आज कल दुनिया में भला मुस्कराता कौन है जि़ंदगी की इस दौड़ में हंसता हंसाता कौन है तारों को ताकते गुज़र जाती हो रात जिनकी उनको क्या पता कि ख्वाबों में आता कौन है !!

3. उनके नखरे उठा पाना गर मेरे बस में होता मैं तो उन्हीं का हो जाता गर मेरे बस में होता उनकी आँखों में छप जाता मूरत बन कर मैं ख्वाबों में यूं ही घुस जाना गर मेरे बस में होता !!

4. मेरे कलम से लफ्ज खो गए शायद आज वो भी बेवफा हो गए शायद जब नींद खुली तो पलको में पानी था मेरे ख्वाब मुझ पर रो गए शायद !!

5. उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर बीते हुए लम्हों को तू याद न कर एक कैद परिंदे ने ये कहा हमसे मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर !!

6. आंसू को पलको तक लाया मत करो दिल की बात किसी को बताया मत करो लोग मुठ्ठी में नमक लिए फिरते है अपनी जख्म उन्हें दिखाया मत करो !!

7. दिल लगाना छोड़ दिया हमने आंसू बहाना छोड़ दिया हमने बहुत खा चुके धोखा प्यार में मुस्कुराना इसलिए छोड़ दिया हमने !!

8. सूख गए फूल पर बहार वही है दूर रहते है पर प्यार वही है जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे मगर इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है !!

9. ए बादल आज इतना बरस कि जलते जख्मों को करार आ जाए प्यास बाक़ी न रहे और सूखे गुलशन में बहार आ जाए !!

10. कोई खामोश है इतना बहाने भूल आया हूं किसी की इक तरनुम में तराने भूल आया हूं मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो मैं इक चिड़िया की आँखों में उड़ाने भूल आया हूं !!

TOP 10 HINDI SAD SHAYARI

Leave a Comment