TOP 10 ROMANTIC SHAYARI

TOP 10 ROMANTIC SHAYARI,sad shayari,love shayri,

  • 1. मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है !!
  • 2. दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!
  • 3. रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!
  • 4. इश्क ने हमें बेनाम कर दिया हर खुशी से हमें अंजान कर दिया हमने तो कभी नहीं चाहा किहमें भी मोहब्बत हो लेकिन आप की एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया !!
  • 5. आपकी आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गई नीची हुईं तो हया बन गई जो झुक कर उठी तो खता बन गई और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!
  • 6. उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है उनके इंतजार में दिल तरसता है क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
  • 7. खूबसूरत क्या कह दिया उनको हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गई तराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी तराश दिया तो खुदा हो गई !!
  • 8. इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!
  • 9. हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएंगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना !!
  • 10. दर्द जितना सहा जाए उतना ही सहना किसी के दिल को लग जाएं वो बात न कहना मिलते हैं हमारे जैसे लोग बहुत कम इसलिए कभी अलविदा न कहना !!

Leave a Comment